Click Here For Official Notification
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की अंतिम तिथि – 1 अप्रैल 2021
शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल 2021
रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 3479 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर -1244 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- 1944 पद
प्रिंसिपल -175 पद
वाइस प्रिंसिपल – 116 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन 24 मार्च से होंगे शुरू
शैक्षणिक योग्यता
इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग -अलग निर्धारित की गई है। स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्रीधारी युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार के पास शिक्षक प्रशिक्षण की डिग्री भी होनी चाहिए।
परीक्षा पैटर्न
प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल,पीजीटी और टीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का राज्यों द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा।
एफसीआई में निकली विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी, जानिए पात्रता सहित पूरी डिटेल्स
चयन प्रक्रिया
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में इन पदों के लिए उम्मीदवारों चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा का आयोजन जून 2021 के प्रथम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। सीबीटी में सफल घोषित उम्मीदवारों को इटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
सभी राज्यों के अनुसार रिक्तियों की संख्या भी अलग -अलग निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट, tribal.nic.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।