जॉब्स

शिक्षक भर्ती 2017, निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान, जयपुर ने टीचर लेवल -1 के 1820 पदों पर सीधी भर्ती निकाली

शिक्षक भर्ती 2017, निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान, जयपुर ने टीचर लेवल -1 (संस्कृत/ सामान्य) के 1820 पदों पर सीधी भर्ती

Sep 01, 2017 / 03:14 pm

युवराज सिंह

शिक्षक भर्ती 2017, निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान, जयपुर ने टीचर लेवल -1 (संस्कृत/ सामान्य) के 1820 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां अनुसूचित क्षेत्र (TSP) और गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP) के लिए हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 13 अक्टूबर, 2017 को रात 12.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 

निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान, जयपुर में पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या: 1829 पद

Teacher recruitment 2017, टीचर लेवल – 1 (कक्षा 1 – 5 तक)
टीचर लेवल – 1 (सामान्य) स्तर – प्रथम (कक्षा 1 – 5 तक) उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें।
टीचर लेवल -1 के पदों के लिए आयु सीमा: (1 जुलाई, 2018 को)18 -35 वर्ष

सभी आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

 
निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान टीचर लेवल -1 के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
टीचर लेवल – 1 (कक्षा 1 – 5 तक)
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त किया हो और इसके साथ वरिष्ठ उपाध्याय (अथवा इसके समकक्ष संस्कृत माध्यम से समतुल्य प्रारंपरिक संस्कृत परीक्षा) पास की हो।
 

टीचर लेवल – 1 भर्ती 2017 (सामान्य) स्तर – प्रथम (कक्षा 1-5 तक)
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय/ संस्थान से 12 वीं कक्षा अथवा इसके समकक्ष पास की हो और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त किया हो या ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त किया हो। उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।
 

Teacher lable -1 bharti के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन RTET/ REET में प्राप्त अंकों और उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा।
 

Department of Sanskrit Education, Rajasthan Teacher lable -1 के पदों के लिए वेतनमान:

परिवीक्षा अवधि में देय वेतन: रु. 13200/- प्रति माह

परिवीक्षा अवधि पूरी होने के बाद देय वेतन: रु. 9300-34800 + 3600/- ग्रेड वेतन।
 

टीचर लेवल -1 के पदों के लिए आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर पिछड़ा वर्ग: रु.100/-
राजस्थान का नॉन क्रीमी लेयर पिछड़ा वर्ग: रु.70/-
राजस्थान के एससी/ एसटी उम्मीदवार: रु.60/-


टीचर लेवल -1 के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 13 अक्टूबर, 2017 को रात 12.00 बजे तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 

टीचर भर्ती 2017 निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान में आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 14 सितंबर, 2017
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 13 अक्टूबर, 2017 को रात 12.00 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 13 अक्टूबर, 2017
 

शिक्षक भर्ती 2017, निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान, जयपुर ने टीचर लेवल -1 (संस्कृत/ सामान्य) के 1820 पदों पर सीधी भर्ती की टीचर लेवल -1 के पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / शिक्षक भर्ती 2017, निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान, जयपुर ने टीचर लेवल -1 के 1820 पदों पर सीधी भर्ती निकाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.