जॉब्स

TCS में निकली 28,000 नौकरियां, ये हैं लास्ट डेट्स, ऐसे करें अप्लाई

देश की टॉप 10 कंपनियों में शामिल Tata Consulting Services (TCS) इस वर्ष कॉलेज कैम्पस रिक्रूटमेंट के जरिए 28000 से अधिक युवाओं को रोजगार देगी।

Oct 13, 2018 / 02:43 pm

सुनील शर्मा

tcs jobs in jaipur, tcs jobs in kolkata, tcs jobs in india, 10th pass jobs in tcs, 12th pass jobs in tcs, tcs jobs after 12th pass, tcs jobs after graduation pass, how to apply for jobs in tcs, tata consultancy jobs,

देश की टॉप 10 कंपनियों में शामिल Tata Consulting Services (TCS) इस वर्ष कॉलेज कैम्पस रिक्रूटमेंट के जरिए 28000 से अधिक युवाओं को रोजगार देगी। ये सभी जॉब्स अलग-अलग सेक्टर से रिलेटेड होंगी तथा लगभग सभी फील्ड्स जैसे ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स, इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स, बैंकिंग, रिटेल्स, बिजनेस मैनेजमेंट तथा अन्य महत्वपूर्ण एजुकेशनल स्ट्रीम्स से जुड़े स्टूडेंट्स को नौकरियां उपलब्ध करवाएंगी।
TCS के एक्जीक्यूटिव वाइसप्रेसिडेंट अजॉय मुखर्जी के अनुसार इस वर्ष में अब तक लगभग 16000 युवाओं को कॉलेज कैम्पस के जरिए रिक्रूट किया जा चुका है जबकि बाकी पदों की भर्ती के लिए कॉलेज कैम्पस का चयन तथा अन्य आवश्यक काम किए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी शीघ्र ही एंट्री लेवल जॉब्स में सैलेरी रेंज बढ़ाने पर भी विचार कर रही है हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
ऐसे करें TCS में अप्लाई
TCS में एप्लाई करने के लिए आपको किसी रिक्रूटमेंट एजेंट के पास जाने या जॉब साइट्स पर एप्लाई करने की जरूरत नहीं है। आपको केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइट careers.tcs.com पर जाना है तथा अपना रिज्यूमे सब्मिट करना है। यहां आपको New User पर क्लिक कर अपना लॉग इन अकाउंट बनाना होगा। लॉग इन अकाउंट बनाने के लिए आपको एक फॉर्म में अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, Email Id, मोबाइल नंबर, क्वालिफिकेशन की डिटेल्स सब्मिट करनी होगी।
इस तरह आपका TCS पर अकाउंट बन जाएगा। इस तरह आप TCS की कॅरियर वेबसाइट पर लॉग इन कर अपनी मनचाही जॉब के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

इसलिए TCS कॅरियर स्टार्ट करने के लिए हैं मोस्ट फेवरिट कंपनी
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज युवाओं के लिए बेहतर रोजगार उपलब्ध करवाने वाली बेस्ट इंडियन कंपनीज में एक मानी जाती है। 48 से अधिक देशों में 3,87,000 एंप्लाई TCS में काम करते हैं जिनमें 1,00,000 से अधिक महिलाएं हैं। सैलेरी के मामले में भी TCS को अन्य कंपनियों के मुकाबले बेहतर माना जाता है।

Hindi News / Education News / Jobs / TCS में निकली 28,000 नौकरियां, ये हैं लास्ट डेट्स, ऐसे करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.