जॉब्स

SSC Notification 2021: कोरोना के चलते CGL, CHSL परीक्षाएं हुईं स्थगित, जानिए पूरी डिटेल

SSC Notification 2021: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंबाइंड हायर सेकेण्डथरी टियर 1 परीक्षा जो 21 मई और 22 मई को आयोजित की जानी थी इसके अलावा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा 29 मई से 07 जून तक आयोजित की जानी थी. इन दोनो परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

May 07, 2021 / 05:14 pm

Pratibha Tripathi

cgl chsl exam postponed

SSC Notification 2021: देश में तेजी से फैल रही इस कोरोना महामारी को देखते हुए केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने अपने यहां कि CBSE और CISCE बोर्ड परीक्षा सहित देश भर में कई परीक्षाओं को स्थगित और रद्द कर दिया है इसके अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित करने का फैसला लिया गया है जिसमें ICAI CA Exam 2021, JEE Mains अप्रैल और मई 2121 सत्र और NEET-PG परीक्षा 2021 शामिल हैं। अब इसी के बीच खबर सामने आ रही है कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेण्डारी परीक्षा (CHSL), कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL) और कांस्टेाबल (GD) भर्ती परीक्षा को भी स्थगित करने का फैसला लिया है। ये सभी परीक्षाएं अब अगली डेट तक के लिए बढ़ा दी गई हैं।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) आयोग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, कंबाइंड हायर सेकेण्डतरी टियर 1 परीक्षा 21 मई और 22 मई को आयोजित की जानी थी जबकि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा 29 मई से 07 जून तक ली जानी थी अब यह दोनों परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया हैं। आयोग का कहना है कि देश में तेजी से फैल रही कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इन परीक्षाओं के अलावा SSC Constable GD Notification 2021 को भी स्थगित कर दिया गया है।

आयोग अब नई तारीख की घोषणा महामारी की स्थिति को देखते हुए बाद में करेगा। लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लोग किसी भी ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपनी नज़र बनाए रखें।

Hindi News / Education News / Jobs / SSC Notification 2021: कोरोना के चलते CGL, CHSL परीक्षाएं हुईं स्थगित, जानिए पूरी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.