आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले स्तर की परीक्षा 2 जुलाई से 6 अगस्त, 2019 तक आयोजित होगी, जबकि दूसरे स्तर की परीक्षा 17 नवंबर, 2019 को आयोजित होगी। पहले स्तर की परीक्षा एमसीक्यू आधारित होगी, जबकि दूसरे स्तर की परीक्षा विवरणात्मक (descriptive) होगी। जिन उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है और जिन्होंने क्लास 18 या Secondary School Certificate हासिल कर रखा है, वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
SSC MTS notification 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों ने Matriculation Examination या समकक्ष परीक्षा पास कर रखी हो।
उम्र सीमा : SSC MTS exam 2019 के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है और अधिकतम उम्र 25 साल रखी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
SSC MTS notification 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें
-‘log-in’ box में ‘register now’ पर क्लिक करें
-सामान्य सूचनाओं के साथ रजिस्टर करें
-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
SSC MTS notification 2019 : फीस
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के जरिए 100 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे
SSC MTS notification 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-आधार कार्ड/ई-आधार का प्रिंट आउट
-वोटर आईडी कार्ड
-ड्राइविंग लाइसेंस
-पैन कार्ड
-पासपोर्ट
-स्कूल/कॉलेज आईडी कार्ड
-नियोक्ता का पहचान पत्र (Govt./ PSU/ Private), आदि
-जाति प्रमाण पत्र
-आय प्रमाण पत्र
-दो पासपोर्ट फोटोग्राफ
SSC MTS notification 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को 5200-20 हजार 200 रुपए की पे स्केल पर नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही 1800 रुपए की अतिरिक्त ग्रेड पे दी जाएगी।
नोट : पिछले साल 10 हजार पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन 2019 में भी उम्मीद थी की इतने ही पदों पर भर्ती निकाली जाएगी, हालांकि पदों को लेकर स्थिति साफ नहीं है। माना जा रहा है कि परीक्षा के बाद पदों की संख्या जारी की जाएगी, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।