SSC MTS 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें
-‘log-in’ box में ‘register now’ पर क्लिक करें
-मूलभूत जानकारियों के साथ रजिस्टर करें
-फॉर्म भरें, इमेजेस अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
आवेदन फीस
उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे
SSC MTS 2019 : एग्जाम पैटर्न
SSC MTS परीक्षा 2 अगस्त को शुरू होकर 6 सितंबर, 2019 तक चलेगी। उम्मीदवारों का चयन द्विस्तरीय लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार का दौर होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, tier-I exam 2 अगस्त से 6 सितंबर, 2019 तक होगा, जबकि tier-II exam 17 नवंबर से शुरू होगा। tier-I exam में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि tier-II वर्णनात्मक होगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के तहत किया जाएगा। परीक्षा में क्या पाठ्यक्रम आएगा, इसके लिए नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
SSC MTS 2019 : सैलेरी
उम्मीदवारें का चयन द्विस्तरीय लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार का दौर होगा। चयनित उम्मीदवारों को 1800 रुपए के अतिरिक्त ग्रेड पे के साथ प्रतिमाह वेतन के रूप में 5200 से 20 हजार 200 रुपए मिलेंगे।