आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2023 के अनुसार की जाएगी। केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार एससी, एसटी, दिव्यांग, ओबीसी, पूर्व सैनिक, विधवा और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीस (एनसीएल) और ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए भरने होंगे। एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 28 मार्च (रात 11 बजे) तक भरे जा सकेंगे। हालांकि, जो अभ्यर्थी चालान के जरिए शुल्क भरना चाहते हैं, वे एसबीआइ की किसी भी शाखा में 29 मार्च तक शुल्क भर सकते हैं। ऑफलाइन चालान जनरेट 28 मार्च (रात 11 बजे) तक जा सकते हैं।
त्रुटि सुधार
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 3 से 5 अप्रेल (रात 11 बजे) तक किए जा सकेंगे।
ऑनलाइन परीक्षा
इन पदों के लिए कम्प्यूटर आधार परीक्षा (सीबीटी) जून-जुलाई में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाएगी।
ऐसें करना होगा आवेदन
अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर लॉगिन कर 27 मार्च (रात 11 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।