पहले दो बार पोस्टपोन हो चुके है PET टेस्ट
इससे पहले, सीआरपीएफ के द्वारा फिजिकल टेस्ट की डेट को पोस्टपोन किया जा चुका है। अब अधिसूचना के मुताबिक जीडी फिजिकल टेस्ट का आयोजन 1 से 15 मई तक किया जाना है। इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा फिजिकल शुरू होने की डेट पहले 15 अप्रैल और फिर 24 अप्रैल घोषित की गई थी। लेकिन किन्हीं कारणों से इन दोनों ही डेट्स में फिजिकल टेस्ट नहीं हो पाया, फाइनली अब 01 मई से फिजिकल टेस्ट होंगे।
1 से 15 मई तक होगा एसएससी जीडी PET
विभिन्न अर्धसैनिक बलों में 50,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और सैनिक पदों पर भर्ती के लिए लगभग 4 लाख उम्मीदवार वर्तमान में अपनी पीईटी तिथियों की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब उनके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से अपना PET PST एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जीडी शारीरिक परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट का आयोजन 1 से 15 मई तक किया जाना है।
DMVS Admission: दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
एसएससी जीडी पीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
1. सबसे पहले सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर जाएं।
2. यहां होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के लिए नोटिस मिलेगा।
4. अब यहां लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
5. प्रेस सबमिट करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
6. इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
7. आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।