जॉब्स

SSC कर रही कांस्टेबल के 57000 पदों की भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन कैलेंडर

SSC की ओर से कांस्टेबलों के 57000 पदों की भर्ती की जा रही है।

Jul 16, 2018 / 12:51 pm

Anil Kumar

SSC कर रही कांस्टेबल के 57000 पदों की भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन कैलेंडर

पुलिस की नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। यूपी पुलिस, राजस्थान पुलिस और मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक और सुनहरा अवसर आ गया है। SSC की ओर से Constable GD के 57000 पदों की भर्ती निकाली जा रही है। SSC ने हाल ही में अपना Revised Annual Examination Calendar जारी करते हुए यह सूचना दी है।


भर्ती नोटिफिकेशन 21 जुलाई 2018 को जारी
SSC Revised Annual Examination Calendar के अनुसार कांस्टेबल जीडी भर्ती 2018 के लिए आॅफिशियल नोटिफिकेशन 21 जुलाई 2018 को जारी किया जा रहा है। यह भर्ती Constable GD के लगभग 57000 पदों पर निकाली जा रही है। जिसमें 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। गौरतलब है कि SSC हर साल देश के विभिन्न विभागों के लिए हजारों नौकरियों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। इसी के तहत अब इस साल भी SSC की ओर से लगभग 57000 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। ऐसे में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है।


उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर
पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एसएसी की ओर से निकाली जा रही 57 हजार पदों की यह भर्ती काफी अहम् है जिसका फायदा उठाते हुए वो अपने आप को कामयाब कर सकते हैं। इसलिए इस नौकरी की परीक्षा तथा अन्य टेस्ट की तैयारियां शुरू करने में ही फायदा है। कांस्टेबलों की यह भर्ती इंडिया लेवल पर निकाली जा रही है जिस वजह से भारत के सभी राज्यों से इसके लिए आवेदन मांगे जाएंगे। हालांकि एसएससी द्वारा जारी इस कैलेंडर में कांस्टेबलों की यह भर्ती प्रस्तावित है जिसकी तारीख को लेकर आयोग की ओर से कुछ बदलाव भी किया जा सकता है। इसलिए अभ्यर्थी समय—समय पर अयोग की आॅफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इस भर्ती से संबंधित जानकारी लेते रहें।


पद का नाम और संख्या
यह भर्ती Constable (GD) के पदों के लिए की जा रही है। यह भर्ती CAPFs के विभिन्न सिक्योरिटी फोर्सेज के लिए की जा रही है जिसमें CRPF, ITBP, BSF, CISF और SSB शामिल है। इन सभी फोर्सेज के लिए पदों की कुल सम्भावित संख्या 57000 है।


आयु सीमा तथा शैक्षिक योग्यता
एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2018 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जाएग। लिखित परीक्षा में Reasoning, GK, GA, Math, English, और Hindi विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

SSC REVISED ANNUAL CALENDAR OF EXAMINATIONS (TENTATIVE) TO BE HELD DURING THE YEAR 2018- 2019 नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देखें—

 

http://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/notice/notice_pdf/Exam_schedule.pdf

Hindi News / Education News / Jobs / SSC कर रही कांस्टेबल के 57000 पदों की भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन कैलेंडर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.