इसलिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें, अंतिम दिनों के भारी ट्रेफिक से बचने के लिए अभी आवेदन करें। आपको बता दें कुछ दिनों पहले एसएससी ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी थी। ऑनलाइन फीस पेमेंट की अंतिम तिथि भी 30 सितंबर भी है।
कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संघठन में सभी बलों, सीमा सुरक्षा बल (BSF ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कांस्टेबल (GD), इंडो तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और राइफलमैन (GD) असम राइफल्स के 54, 953 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
शैक्षणिक योग्यता: कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त, 2018 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया: सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एग्जाम का पैटर्न: लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।