आवेदन प्रक्रिया में रूकावट का आॅफिशियल नोटिफिकेशन भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पदों का विवरण – सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), कुल पद : 16,984 ( अनारक्षित : 8803)
– केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), कुल पद : 200 (अनारक्षित : 114)
– केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), कुल पद : 21566 (अनारक्षित : 11119)
– सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), कुल पद : 8546 (अनारक्षित : 4501)
– भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी), कुल पद : 4126 (अनारक्षित : 2216)
– असम राइफल्स (एआर), कुल पद : 3076 (अनारक्षित : 1616)
– राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), कुल पद : 08 ( अनारक्षित : 05)
– सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ), कुल पद : 447 (अनारक्षित : 252)
अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी। आयुसीमा की गणना 01 अगस्त 2018 के आधार पर की जाएगी।
– सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपये। एससी/ एसटी, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क की सीमा से मुक्त रखा गया है।