SSC Exam Calendar 2020-21 : जरूरी परीक्षा तारीखें
एसएससी जूनियर इंजीनियर 2019 परीक्षा (पेपर 1) (SSC Junior Engineer 2019 exam (Paper 1)) 30 मार्च से 2 अप्रेल, 2020 के बीच आयोजित होगी। वहीं, पेपर 2 (Paper II) 21 जून, 2020 को आयोजित होगा। जूनियर हिंदी अनुवाद, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्रधान परीक्षा 16 फरवरी, 2020 को आयोजित होगी। आशुलिपिक ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा (Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ exam) 5 से 7 मई, 2020 को आयोजित होगी। मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा 2020 (पेपर-1) (Multi Tasking (Non-Technical) Staff exam 2020 (Paper-I)) के लिए नोटिफिकेशन 2 जून, 2020 को जारी होगा और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई, 2020 को बंद हो जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 26 अक्टूबर से 13 नवंबर, 2020 के बीच आयोजित होगी। जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन (Junior Engineer exam 2020 notification) 4 अगस्त, 2020 को जारी होगा और उम्मीदवार 3 सितंबर, 2020 तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा फरवरी, 2021 में आयोजित होगी।
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020 (टियर-1) (Combined Graduate Level exam 2020 (Tier-I)) के लिए नोटिफिकेशन 15 सितंबर, 2020 को जारी होगा। वहीं, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा 2020 (टियर-1) (Combined Higher Secondary (10+2) exam 2020 (Tier-I)) के लिए नोटिफिकेशन 30 नवंबर, 2020 को जारी होगा। उम्मीदवार 15 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकेंगे। सभी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कैलेंडर का अध्ययन कर लें।