जॉब्स

SSC CHSL Final result 2023: जारी हुआ CHSL रिजल्ट, 1211 अभ्यर्थी हुए सफल

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CHSL भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। CHSL भर्ती परीक्षा टियर-1 का रिजल्ट सिंतबर 2023 में जारी हुआ था। टियर-1 में सफल अभ्यर्थी टियर-2 में शामिल हुए थे। वहीं अब CHSL टियर-2 का परिणाम भी आ गया है।

Feb 29, 2024 / 06:17 pm

Shambhavi Shivani

SSC CHSL Final result 2023

SSC CHSL Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CHSL भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। CHSL भर्ती परीक्षा टियर-1 का रिजल्ट सिंतबर 2023 में जारी हुआ था। टियर-1 में सफल अभ्यर्थी टियर-2 में शामिल हुए थे। वहीं अब CHSL टियर-2 का परिणाम भी आ गया है। रिजल्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

CHSL (Combined Higher Secondary LeveL) के परिणाम SSC ने घोषित कर दिया है। सरकारी नौकरी पाने के लिए यह परीक्षा दी जाती है। प्रशांत कुमार ने टॉप किया है। SSC ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट और कटऑफ भी जारी किया है। CHSL टियर-2 की परीक्षा 2 और 10 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी।

एसएससी CHSL ने 1211 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इस परीक्षा के जरिए 1211 पद भरे जाएंगे। जिस वर्ग के लिए जितनी भर्ती की घोषणा हुई थी, उतने ही अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

देखें किसी वर्ग के लिए कितनी अभ्यर्थी चुने गए हैं

Hindi News / Education News / Jobs / SSC CHSL Final result 2023: जारी हुआ CHSL रिजल्ट, 1211 अभ्यर्थी हुए सफल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.