जॉब्स

SSC CHSL 2019 Notification: एसएससी सीएचएसएल के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

SSC CHSL 2019 Notification :कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त हायर सेकेंडरी लेवल प्रतियोगी परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग 16 से 27 मार्च 2020 तक प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित करेगा।

Dec 04, 2019 / 09:20 am

Deovrat Singh

SSC CHSL 2019

SSC CHSL 2019 Notification : कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त हायर सेकेंडरी लेवल प्रतियोगी परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग 16 से 27 मार्च 2020 तक प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित करेगा। इस भर्ती के लिए 12वीं पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न श्रेणी के रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है। उम्‍मीदवार 10 जनवरी 2020 से पहले SSC CHSL Recruitment 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSC CHSL 2019 notification के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दो परीक्षाएं देनी होंगी। पहले चरण की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। टायर-1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम मार्च में होगा। 16 मार्च से 27 मार्च 2020 के बीच यह परीक्षा हो सकती है। टायर-2 परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव) जून 2020 में आयोजित हो सकती है। टायर-2 के बाद टाइपिंग टेस्ट (स्किल एग्जाम) आयोजित होगा। इससे पहले जो सीएचएसएल भर्ती निकली थी उसमें 18 से 27 साल के उम्र के लोग आवेदन कर सकते थे। संभवत: इस बार भी यही योग्यता हो सकती है।
वेतनमान
एसएससी सीएचएसएल के तहत चयनित उम्मीदवारों का पे स्केल – 5200 – 20200 और 5200 – 20400 रुपए हो सकता है।

SSC CHSL 2019 महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया : 3 दिसंबर 2019 से शुरू
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 10 जनवरी 2020
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 12 जनवरी 2020
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख: 12 जनवरी 2020
चालान के जरिये फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 14 जनवरी 2020
SSC CHSL 2019 फेज-1 परीक्षा की तारीख: 16 से 27 मार्च 2020
SSC CHSL 2019 फेज- 2 परीक्षा की तारीख: 28 जून 2020

Hindi News / Education News / Jobs / SSC CHSL 2019 Notification: एसएससी सीएचएसएल के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.