इन बातों का रखें ध्यान
स्किल टेस्ट में टाइपिंग टेस्ट के लिए अंग्रेजी में लगभग 1750 की और हिंदी में 1500 शब्दों का एक मास्टर टेक्स्ट पैसेज दिया जाएगा और उम्मीदवारों को समान संख्या में शब्द टाइप करने होंगे। हिंदी टाइपिंग टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट कीबोर्ड लेआउट को हिंदी इनस्क्रिप्ट, हिंदी कृतिदेव, हिंदी रेमिंगटन गेल और हिंदी रेमिंगटन सीबीआई के रूप में चुनना होगा। वहीं अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट का विकल्प चुनने वालों को अंग्रेजी (यूएस) का चयन करना होगा।