SSC CGL Tier-I 2018 results : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट SSC CGL Tier-I 2018 results पर लॉग इन करें
-‘download result link’ पर क्लिक करें
-चयनित उम्मीदवारों के नामों की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
-पीडीएफ को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सरकारी विभाग और संगठनों में ग्रुप बी और सी पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार tier I exam में सफल होंगे, उन्हें tier-II, tier-III और skill test में शामिल होना होगा। ग्रुप बी पदों के लिए उम्मीदवारों को 9300-34 हजार 800 पे बैंड में नियुक्ति दी जाएगी, जबकि ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों को 5200 से 20 हजार 200 रुपए के पे बैंड पर नियुक्ति दी जाएगी।