scriptSSC CGL Tier-I 2018 results : आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक | SSC CGL Tier-I 2018 results : Candidates can check result on website | Patrika News
जॉब्स

SSC CGL Tier-I 2018 results : आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

SSC CGL Tier 1 Result 2018-2019 date : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) आज tier-I संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (tier-I combined graduate level exam) का रिजल्ट घोषित कर सकता है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 4 से 13 जून, 2019 तक आयोजित स्स्ष्ट परीक्षा में कुल 8 लाख 37 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे।

Aug 20, 2019 / 11:50 am

जमील खान

SSC CGL Tier 1 Result 2018-2019 date

SSC CGL Tier-I 2018 results

SSC CGL Tier 1 Result 2018-2019 date : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) आज (20 अगस्त को) tier-I संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (tier-I combined graduate level exam) का रिजल्ट घोषित कर सकता है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 4 से 13 जून, 2019 तक आयोजित स्स्ष्ट परीक्षा में कुल 8 लाख 37 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा 21 पारियों में 326 स्थानों पर 131 शहरों और 33 केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की गई थी।

SSC CGL Tier-I 2018 results : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट SSC CGL Tier-I 2018 results पर लॉग इन करें

-‘download result link’ पर क्लिक करें

-चयनित उम्मीदवारों के नामों की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।

-पीडीएफ को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सरकारी विभाग और संगठनों में ग्रुप बी और सी पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार tier I exam में सफल होंगे, उन्हें tier-II, tier-III और skill test में शामिल होना होगा। ग्रुप बी पदों के लिए उम्मीदवारों को 9300-34 हजार 800 पे बैंड में नियुक्ति दी जाएगी, जबकि ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों को 5200 से 20 हजार 200 रुपए के पे बैंड पर नियुक्ति दी जाएगी।

Hindi News / Education News / Jobs / SSC CGL Tier-I 2018 results : आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो