SSC CGL 2018 Exam चार चरणों में होगा
SSC CGL 2018 Exam चार चरणों में आयोजित किया जाएगा। इनमें से पहले चरण की परीक्षा 25 जुलाई से 20 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। इसके बाद एसएससी काउंसिल अगले दूसरेख् तीसरे और चौथे चरणों की परीक्षा के बारे में सूचना जारी करेगी। इस भर्ती में पहले दो चरणों की परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित हैं जबकि तीसरे चरण की परीक्षा पेन-पेपर फॉर्मैट में ली जाएगी। वहीं, चौथे चरण में कंप्यूटर प्रफिशंसी स्किल टेस्ट लिया जाएगा।
कड़ा है नया नियम
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की इस परीक्षा में ज्यादा पारदर्शिता लाने और परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की आशंका को रोकने की दिशा में नए कड़े नियम जारी किए गए हैं। इस भर्ती में न सिर्फ गड़बड़ी करने पर बल्कि इसकी कोशिश करने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा नकल की आशंका कम करने के लिए परीक्षा सेंटरों पर कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। सेंटरों पर एसएससी के ये निर्देश 1 जून से प्रभावी किए जा चुके हैं।
एसएसी परीक्षा 2018 के लिए ऐसे करें अप्लाई
-एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर जाकर रजिस्टर करें।
– इसके बाद ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद सभी चाही गई डिटेल्स भरें और फोटो और हस्ताक्षर का फोटो अपलोड करें।
– इसके बाद एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट करें।