जॉब्स

SSC CGL: एसएससी सीजीएल में पोस्ट प्रेफरेंस के लिए इस डेट को ओपेन होगी विंडो, नोटिस जारी

SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022 की एग्जाम को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार कैंडिडेट्स अपने पद वरीयता (Post Preference) के लिए पसंदीदा पद के चयन करने की सुविधा के लिए विंडो ओपन होगी।

Apr 25, 2023 / 12:41 pm

Rajendra Banjara

SSC CGL 2022 post preference facility

SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022 की एग्जाम को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार कैंडिडेट्स अपने पद वरीयता (POST Preference) के लिए पसंदीदा पद के चयन करने की सुविधा 27 अप्रैल को शुरू होगी। जो कैंडिडेट्स अपनी पद वरीयता (post preference) अपनी पसंद के अनुसार चाहते हैं वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.inपर जाकर ऐसा कर सकते हैं। पद वरीयता (post preference) चुनाव की डेट्स 27 अप्रैल से 01 मई 2023 तक ओपन रहेगी। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022 टियर 1 का आयोजन 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था। टियर 1 का परिणाम 9 फरवरी को घोषित किया गया था। इसके बाद आयोग ने 2 से 7 मार्च के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में टियर 2 परीक्षा आयोजित की थी।

 

पोस्ट प्रेफरेंस के लिए डेट्स

जारी नोटिस के अनुसार कैंडिडेट्स अपने पद वरीयता (POST Preference) के लिए पसंदीदा पद के चयन करने की सुविधा 27 अप्रैल को शुरू होगी और 01 मई 2023 तक ओपन रहेगी। इस दौरान जो कैंडिडेट्स अपनी पद वरीयता (post preference) अपनी पसंद के अनुसार चाहते हैं वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पद वरीयता चुन सकते हैं। उम्मीदवारों को कैंडिडेट्स पोर्टल का उपयोग करके लॉग इन करना होगा, जिसमें पदों या विभागों के लिए विकल्प-सह-वरीयताए सबमिट वाला एक टैब या लिंक एक्टिव होगा। ये लिंक 1 मई, 2023 तक सक्रिय रहेगा।

यह भी पढ़ें
S

SC GD PET 2023: जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक



 


SSC CGL 2022 वरीयता कैसे चुने ?

उम्मीदवार अपने पसंदीदा पदों को जमा करने के लिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2. उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
3. अब पात्रता के अनुसार पद या विभाग विकल्प का चयन करें।
4. इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
5. भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का एक प्रिंट आउट लें।

यह भी पढ़ें

NCERT Recruitment 2023: एनसीईआरटी में निकली 347 पदों के लिए भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Hindi News / Education News / Jobs / SSC CGL: एसएससी सीजीएल में पोस्ट प्रेफरेंस के लिए इस डेट को ओपेन होगी विंडो, नोटिस जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.