जॉब्स

SSC CGL 2019 Notification जारी, इच्छुक अभ्यर्थी 25 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

SSC CGL 2019 Notification: कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2019 टियर-1 परीक्षा के लिए 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Oct 23, 2019 / 07:44 am

Deovrat Singh

SSC CGL 2019 Notification

SSC CGL 2019 Notification: कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2019 टियर-1 परीक्षा के लिए 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर, 2019 तक जारी रहेगी, जिसके बाद कोई आवेदन प्रक्रिया स्वीकार नहीं की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भारत सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 से 11 मार्च, 2020 को आयोजित की जाएगी। एसएससी सीजीएल के लिए हर साल औसतन 20-30 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं। पिछले साल, परीक्षा के लिए कुल 25 लाख 97 हजार उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से केवल 8.37 लाख उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे।

SSC CGL 2019 Notification Download करने के लिए यहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु – 22 अक्टूबर 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि -25 नवंबर 2019
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि – 27 नवंबर 2019
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की तिथि – 27 नवंबर 2019
चालान के द्वारा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि – 29 नवंबर 2019
टियर -1st परीक्षा की तिथि 2 मार्च 2020 से 11 मार्च 2020 तक
टियर -2nd और टियर -3rd परीक्षा तिथि -22 जून 2020 से 25 जून 2020
Education Qualification For SSC CGL 2019
उम्र सीमा : साल 2018 से SSC CGL के लिए आवेदन करने की उम्र सीमा घटाकर 18 साल कर दी गई है। पहले आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 20 साल थी। परिवर्तन इस साल भी लागू होने की उम्मीद है। हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी होने के बाद पात्रता को मंजूरी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : पिछले रुझानों के आधार पर, जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया है, वे आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

SSC CGL 2019 Exam Pattern
परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा और गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिया जाएगा। जो उम्मीदवार tier I exam में सफल होंगे, उन्हें tier-II, tier-III और skill test में शामिल होना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
SSC CGL 2019 : सैलेरी
जो उम्मीदवार सभी स्तर की परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें सरकार के विभिन्न विभाग और संगठन में ग्रुप बी और सी लेवल पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। ग्रुप बी में चयनित उम्मीदवारों को पे बैंड 9 हजार 300 से 34 हजार 800 रुपए में रखा जाएगा, जबकि ग्रुप सी वालों को 5 हजार 200 से 20 हजार 200 रुपए के पे बैंड में रखा जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / SSC CGL 2019 Notification जारी, इच्छुक अभ्यर्थी 25 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.