जॉब्स

MBBS डिग्री वालों के लिए ISRO में काम करने का मौका, फटाफट कर दें अप्लाई 

ISRO Bharti 2024: इसरो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 अक्टूबर है। इस भर्ती के जरिए कुल 103 पद भरे जाएंगे।

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 01:50 pm

Shambhavi Shivani

ISRO Bharti 2024: इसरो में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए काम की खबर है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने मेडिकल ऑफिसर- एसडी, साइंटिस्ट इंजीनियर- एससी, टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, तकनीशियन- बी, ड्राफ्ट्समैन- बी और असिस्टेंट (राजभाषा) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ISRO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, जिसका पता है isro.gov.in

आवेदन करने की अंतिम तारीख (ISRO Bharti Last Date)

इसरो की इस भर्ती (ISRO Bharti) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 अक्टूबर है। इस भर्ती के जरिए कुल 103 पद भरे जाएंगे। वहीं अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है। 
यह भी पढ़ें
 

SBI Bharti 2024: एसबीआई की इस भर्ती के लिए अब 14 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

किस उम्र के कैंडिडेट कर सकते हैं अप्लाई 

  • मेडिकल ऑफिसर (एसडी)- 18 वर्ष से 35 वर्ष
  • मेडिकल ऑफिसर (एससी)- 18 वर्ष से 35 वर्ष
  • साइंटिस्ट इंजीनियर (एससी)- 18 वर्ष से 30 वर्ष
  • टेक्निकल असिस्टेंट- 18 वर्ष से 35 वर्ष
  • साइंटिफिक असिस्टेंट- 18 वर्ष से 35 वर्ष
  • तकनीशियन (बी)- 18 वर्ष से 35 वर्ष
  • ड्राफ्ट्समैन (बी)- 18 वर्ष से 35 वर्ष
  • असिस्टेंट (राजभाषा)- 18 वर्ष से 28 वर्ष
वहीं एससी/एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए उम्र सीमा में छूट दी गई है
यह भी पढ़ें- बचपन में बेचनी पड़ीं चूड़ियां, पोलियो और गरीबी भी नहीं तोड़ पाई हौसला, जानिए इस IAS की कहानी

कैसे होगा चयन 

अलग-अलग पद के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग निर्धारित की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतिम चयन कौशल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों में से लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में टाई होने की स्थिति में टाई ब्रेकर नियम के आधार पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। 

Hindi News / Education News / Jobs / MBBS डिग्री वालों के लिए ISRO में काम करने का मौका, फटाफट कर दें अप्लाई 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.