जॉब्स

रेलवे जॉब्स 2019 : साउथ ईस्टर्न रेलवे में निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Railway Jobs 2019 : दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) (SER) ने नोटिफिकेशन जारी कर स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे स्श्वक्र की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऐसा कर सकते हैं। इन पदों के लिए अप्लई करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर, 2019 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 21 पद भरे जाएंगे।

Aug 17, 2019 / 10:25 am

जमील खान

Railway Jobs 2019

Railway Jobs 2019 : दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) (SER) ने नोटिफिकेशन जारी कर स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे स्श्वक्र की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऐसा कर सकते हैं। इन पदों के लिए अप्लई करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर, 2019 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 21 पद भरे जाएंगे।

आवेदन फॉर्म : http://rrcser.co.in/pdf/nd1.pdf

South Eastern Railway Sportsperson : जरूरी तारीखें
-आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 14 अगस्त, 2019

-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 13 सितंबर, 2019

South Eastern Railway Sportsperson : वेकेंसी डिटेल्स

Archery (women)- Post

Archery (Men)-1 Post

Badminton (Men)-1 Post

Boxing (Men)-2 Posts

Bal Badminton (Men)-1 Post

Chess-02 Posts

Gymnastics (Men)-1 Post

Hockey (Men)-02 Posts

Hockey (Women)-1 Post
Kabaddi (Men)-2 Posts

Rifle Shooting-4 Posts

Table Tennis (Men)-1 Post

Volleyball (Men)-2 Posts

Water Polo (Men)-1 Post

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

South Eastern Railway Sportsperson : परीक्षा फीस
सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन या परीक्षा फीस के रूप में 500 रुपए जमा करवाने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों से फीस के रूप में 250 रुपए देने होंगे।

अन्य डिटेल्स
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें एसईआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर लॉग इन कर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर और भरे हुए फॉर्म को इस पते पर भेजना होगा : Railway Recruitment Cell, Bungalow No 12A, Garden Reach, Kolkata-700043. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार साउथ ईस्टर्न रेलवे की वेबसाइट पर लॉग इन कर नोटिफिकेशन का अध्ययन कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / रेलवे जॉब्स 2019 : साउथ ईस्टर्न रेलवे में निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.