साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ( SECR ) में चयनित उम्मीदवाराें काे 1 साल की अवधि के लिए प्रशिक्षुता/अप्रेंटिशिप ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। उन्हें छत्तीसगढ राज्य सरकार के नियमानुसार प्रशिक्षण के दौरान वजीफा / छात्रवृति का भुगतान किया जाएगा। आवेदन और अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
South East Central Railway ( SECR ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद – 432 कोपा – 86 पद
स्टेनोग्राफर – 33 पद
फिटर – 70 पद
इलेक्ट्रीशियन – 40 पद
वायरमैन – 40 पद
इलेक्ट्रानिक / मैकेनिक – 05 पद
आर.ए.सी. मैकेनिक – 05 पद
मोटर व्हीकल / मैकेनिक – 08 पद
डीजल मैकेनिक – 16 पद
वेल्डर- 40 पद
प्लम्बर – 10 पद
मेसन- 10 पद
पेंटर- 10 पद
कारपेंटर- 10 पद
ड्राफटसमैन- 09 पद
मशीनिष्ट – 10 पद
टर्नर- 10 पद
सर्वेयर- 10 पद
शीट मेटल वर्कर- 10 पद
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ( SECR ) में apprentice trainee के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यताः
– अभ्यर्थी को 10+2 शिक्षा पद्वति के तहत 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
– अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित ट्रेड में आर्इ.टी.अार्इ की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमाः उम्मीदवार की आयु दिनांक 01.07.2018 को 15 साल से कम तथा 24 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में अजा/अजजा के उम्मीदवाराें को 5 साल एवं अपिव के उम्मीदवाराें को 3 साल, दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिक के उम्मीदवाराें को 10 साल की छूट होगी।
South East Central Railway ( SECR ) apprentice trainee के पदाें पर चयन प्रक्रियाः उम्मीदवाराें के मैट्रिक तथा आर्इ.टी.आर्इ में प्राप्त अंक प्रतिशत को समान भारता देते हुए प्रवीणता सूची जारी की जाएगी।
South East Central Railway ( SECR ) apprentice trainee recruitment 2018ः दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल में अप्रेंटिस एक्ट – 1961 के अंतर्गत अप्रेंटिस ट्रेनी के 432 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।