आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू:—
रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया कल यानी 11 सितंबर 2021 से शुरू होने जा रही है। 10 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
432 अपरेंटिस भर्ती:—
SECR ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर विभिन्न ट्रेडों जैसे COPA, स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन आदि के तहत 432 अपरेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है।
महत्वपूर्ण तिथियां:—
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 11 सितंबर, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 अक्टूबर, 2021
ट्रेड अपरेंटिस कुल पदों की संख्या : 432 पद
कोपा : 90
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) : 15
स्टेनोग्राफर (हिंदी) : 15
फिटर : 125
इलेक्ट्रीशियन : 40
वायरमैन : 25
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक : 06
आरएसी मैकेनिक : 15
वेल्डर : 20
प्लम्बर : 04
पेंटर : 10
बढ़ई : 13
मशीनिस्ट : 05
टर्नर : 05
शीट मेटल वर्कर : 05
ड्राफ्टमैन / सिविल : 04
गैस कटर : 20
ड्रेसर : 02
चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन पैथोलॉजी : 03
चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन कार्डियोलॉजी : 02
अस्पताल और व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मैकेनिक चिकित्सा उपकरण : 01
डेंटल लैब टेक्नीशियन : 02
फिजियोथेरेपी तकनीशियन : 02
अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन तकनीशियन : 01
रेडियोलॉजी तकनीशियन : 02
शैक्षिक योग्यता:—
— 10वीं और 12वीं या इसके समकक्ष उत्तीर्ण।
— किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास किया हो।
Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स में 1230 पदों पर भर्तियां
आयु सीमा:—
15 से 24 वर्ष
ऐसे करें आवेदन:—
इन पदों के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइड https://apprenticeshipindia.org पर आवेदन कर सकते है।