scriptअप्रेंटिस के पदों पर निकली बंपर भर्ती | South Central Railway Secunderabad invites applications for apprentice | Patrika News
जॉब्स

अप्रेंटिस के पदों पर निकली बंपर भर्ती

रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell) (आरआरसी) (RRC), दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway), सिंकदराबाद ने नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से अप्रेंटिस (Apprentice) (फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, एसी मैकेनिक, पेंटर इत्यादि) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए डीजल लोकोशेड काजीपेट, डीजल लोकोशेड विजयवाड़ा, डीजल लोकोशेड गुंतकल, सी एंड डब्ल्यू काचीगुडा इत्यादि के तहत कुल 4103 पदों को भरा जाएगा।

Oct 06, 2021 / 03:42 pm

जमील खान

South Central Railway Secunderabad

South Central Railway Secunderabad

रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell) (आरआरसी) (RRC), दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway Secunderabad), सिंकदराबाद ने नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से अप्रेंटिस (Apprentice) (फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, एसी मैकेनिक, पेंटर इत्यादि) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए डीजल लोकोशेड काजीपेट, डीजल लोकोशेड विजयवाड़ा, डीजल लोकोशेड गुंतकल, सी एंड डब्ल्यू काचीगुडा इत्यादि के तहत कुल 4103 पदों को भरा जाएगा।

समय सीमा 3 नवंबर
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट धारी अभ्यर्थी वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर लॉगिन कर 3 नवंबर (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।


आयु सीमा
आवेदन करते समय अभ्यर्थियों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आइटीआइ ट्रेड (ITI Trade) में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। कोई परीक्षा/साक्षात्कार (Exam/Interview) आयोजित नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / अप्रेंटिस के पदों पर निकली बंपर भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो