क्या है पूरा मामला? (Job Vacancy)
दरअसल, इन दिनों सरकारी नौकरी की बहार आई हुई है। युवाओं के लिए कई सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरी के रास्ते भी खुल रहे हैं। इसी सिलसिले में आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके तहत युवाओं को 2.5 LPA की नौकरी ऑफर की जा रही है। इस नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद ही लोगों ने इसका मजाक बनाना शुरू कर दिया। इस भर्ती को लेकर कई सारे मीम्स शेयर किए गए। कई लोगों ने कहा कि मेड हर घर में 30-40 मिनट काम करके इससे ज्यादा पैसे कमा लेती है। यह भी पढ़ें
मैनेजमेंट कैटेगरी में गुजरात के इस कॉलेज ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट
लोगों ने उड़ाया मजाक (Trending News)
इस नोटिफिकेशन पर एक यूजर ने लिखा, “ दूसरे देशों में सैलेरी पैकेज समय के साथ बढ़ता है। लेकिन भारत में यह घट रहा है, 3.2 LPA से 2.52 LPA। लेकिन लोग इसे भी ये कहकर जस्टिफाई कर रहे हैं कि ‘कुछ नहीं से कुछ’ बेहतर है।” वहीं एक यूजर ने चेन्नई के स्थानीय पानी पूरी वाले भैया का वीडियो शेयर कर बताया कि वे 14LPA कमा लेते हैं। साथ ही कहा कि अगर सॉफ्टवेयर डेवेलेपर की कीमत इस पानी पूरी वाले भैया से भी कम है तो विश्वविद्यालयों को भी फीस घटानी चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने अपना एक अनुभव साझा करते हुए कहा, मैं Zepto की डिलीवरी गर्ल से मिली जो महीने काे 30 हजार रुपये कमा लेती है, वो भी पढ़ाई करते हुए।” कल पूरे दिन X पर ऐसे पोस्ट की बाढ़ दिखी। लोगों ने जमकर प्राइवेट कंपनी, शिक्षा व्यवस्था और पूरे सिस्टम को लताड़ा।