उम्मीदवार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना एक अगस्त, 2019 के आधार पर की जाएगी। ओबीसी पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 21 वर्ष और महिलाओं के लिए 45 वर्ष रखी गई है। एससी या एसटी पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 47 वर्ष है।
परीक्षा शुल्क व अन्य जानकारी
परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदक को 700 रुपए देने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग (पीडब्ल्यूडी) के लिए 400 रुपए परीक्षा शुल्क लगेगा। आवेदन पत्र शुल्क नेट बैंकिंग/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआइ या ई-वॉलेट के माध्यम से जमा करा सकते हैं। प्र्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में दिया जाएगा लेकिन सही जवाब अंग्रेजी विषय के ही माने जाएंगे।
यह होगा परीक्षा पैटर्न
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रतियोगिता परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षा, साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी। पहली प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी मुख्य परीक्षा। दोनों परीक्षाएं निर्धारित 200 अंकों की होंगी। इनके लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
यूं करें ऑनलाइन आवेदन
आवेदक संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पेज पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन एंड मेक पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें। फोटोग्राफ्स, साइन, जाति आदि जानकारियां भरें और अंत में पेमेंट करें।