महत्वपूर्ण तारीख आवेदन की पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 19 जून 2021
पदों का विवरण जूनियर कंसल्टेंट विधि – 10 पद, सीनियर कंसल्टेंट विधि – 7 पद, यंग प्रोफेशनल विधि – 4 पद, जूनियर कंसल्टेंट वित्तीय विश्लेषण/फोरेंसिक ऑडिट – 14 पद, सीनियर कंसल्टेंट वित्तीय विश्लेषण/फोरेंसिक ऑडिट – 4 पद, यंग प्रोफेशनल वित्तीय विश्लेषण/फोरेंसिक ऑडिट – 8 पद, जूनियर कंसल्टेंट बैंकिंग फाइनेंशियल ट्रांसजेक्शन – 9 पद, सीनियर कंसल्टेंट बैंकिंग फाइनेंशियल ट्रांसजेक्शन – 3 पद, जूनियर कंसल्टेंट प्रशासनिक – 4 पद, जूनियर कंसल्टेंट सीएफडीएमएल/आईटी – 2 पद, यंग प्रोफेशनल सीएफडीएमएल/आईटी – 1।
एसएफआईओ भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएफआईओ (
SFIO ) की ऑफिशियल वेबसाइट sfio.nic.in पर उपलब्ध कराए गए आवेदन पत्र के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद वेकेंसीज लिंक पर क्लिक करना होगा। सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। यहां से उम्मीदवार आवेद पत्र डाउनलोड करें। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर यानि 18 जून 2021 तक निदेशक, गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय, द्वितीय तल, पं. दीनदयाल अन्त्योदय भवन, बी-3 विंग, सीजीओ कॉम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003 के पते पर जमा कराना होगा। उम्मीदवार अपने आवेदन जारी की गई ऑफिशियल ईमेल आईडी Admin.HQ@sfio.nic.in पर भी ईमेल कर सकते हैं।
Web Title: Serious fraud Investigation office SFIO Recruitment 2021 Notification Download