जॉब्स

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में मशीनीस्ट मैकेनिकल व अन्य पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में मशीनीस्ट मैकेनिकल (एमएम), ट्रेनी मशीनिनिस्ट मैकेनिकल, डेक फिटर (पीओएम) और ट्रेनी डेक फिटर के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती

Aug 15, 2018 / 07:07 pm

युवराज सिंह

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में मशीनीस्ट मैकेनिकल व अन्य पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( SCIL ) ने मशीनीस्ट मैकेनिकल (एमएम), ट्रेनी मशीनिनिस्ट मैकेनिकल, डेक फिटर (पीओएम) और ट्रेनी डेक फिटर के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 30 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( SCIL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद – 50
मशीनीस्ट मैकेनिकल (एमएम)
ट्रेनी मशीनिनिस्ट मैकेनिकल
डेक फिटर (पीओएम)
ट्रेनी डेक फिटर

वेतनमान –
10,000 रूपए प्रतिमाह, वेतनमान संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( SCIL ) में रिक्त पदाें के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता :
– मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से मैकेनिकल में डिप्लोमा।
– व्यावसायिक व्यापार, श्रम मंत्रालय, भारत सरकार (एनसीटीवीटी) में राष्ट्रीय परिषद प्रशिक्षण द्वारा जारी किया गया मशीनिनिस्ट मैकेनिकल मैकेनिकल / समुद्री मशीनिनिस्ट मैकेनिकल या डीजल / मोटर मैकेनिक या मशीनिनिस्ट या वेल्डर का प्रमाण पत्र। या
समुद्री कार्यशाला में मशीनिनिस्ट मैकेनिकल या डीजल / मोटर मैकेनिक या मशीनिनिस्ट ट्रेड में ट्रेड अप्रेंटिस का प्रमाण पत्र।

अभ्यर्थी नीचे इनमें से किसी भी में कुशल होना चाहिए।
i) वेल्डिंग और काटना
ii) फिटिंग में फैब्रिकेशन और प्रवीणता।
iii) खराद, ड्रिल और मशीन ऑपरेशन।
iv) शिप संबंधित रखरखाव का काम।
योग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
 

आयु सीमाः 30 से 45 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

चयन प्रक्रिया – आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है।
आवेदन कैसे करें –

योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2018 को Shipping House The Shipping Corporation of India Ltd. 245, Madame Cama Road Mumbai‐400021 पर आयोजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:

साक्षात्कार की तिथि – 30 अगस्त 2018

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( SCIL ) में मशीनीस्ट मैकेनिकल (एमएम), ट्रेनी मशीनिनिस्ट मैकेनिकल, डेक फिटर (पीओएम) और ट्रेनी डेक फिटर के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में मशीनीस्ट मैकेनिकल व अन्य पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.