कंपनी की ओर से जारी फर्जी नोटिफिकेशन में 8वीं पास से ग्रेजुएट उम्मीदवारों से 88 हजार 585 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। सैलेरी 20 हजार से 56 हजार रुपए प्रति माह दी जा रही थी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर, 2019 थी। आवेदन फीस के रूप में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों से 300 रुपए लिए जाने थे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 180 रुपए अदा करने थे। ट्वीट में Coal India ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे इन पदों के लिए आवेदन नहीं करें और न ही किसी प्रकार का कोई भुगतान फीस के रूप में करें।