SBI SO 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर, 2018 से शुरू हो गई है। इन पदों के लिए चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
SBI SO 2019 : रिक्ति विवरण
-कुल पद : 38
-उपाध्यक्ष (Sector Specialist) : 3 पद
-उपाध्यक्ष (Structuring & Syndication) : 2 पद
-सहायक उपाध्यक्ष (Sector Specialist) : 74 पद
-मैनेजर (Sector Specialist) : 11 पद
-मैनेजर (Sector Specialist) : 4 पद
-उपाध्यक्ष (Digital Marketing) : 1
-उपाध्यक्ष (Media Strategy & Operations) : 1 पद
-वरिष्ठ मैनेजर (Marcom) : 1 पद
-वरिष्ठ मैनेजर (Corporate Communications) : 1 पद
-वरिष्ठ मैनेजर (Events & Sponsorships) : 1 पद
-फैकल्टी, एसबीआईएल, कोलकाता (Executive Education) : 3 पद
-फैकल्टी, एसबीआईसीबी, हैदराबाद (Marketing) : 1 पद
-फैकल्टी, एसबीआईसीआरएम, गुरुग्राम, हरियाणा (Credit/Risk Management/ International Banking): 1 पद
-विपणन कार्यकारी (Marketing Executive), एसबीआईएल कोलकाता : 1 पद
SBI Recruitment 2018 : इस तरह करें आवेदन
-एसबीआई या एसबीआई कॅरियर्स की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर लॉगइन करें
-वेबसाइट खुलने पर दाहिनी ओर ‘Latest Announcements’ के तहत नोटिफिकेशन देखें
-‘Recruitment for specialist cadre officer in SBI on Contract Basis, Apply Online from 22.11.2018 to 06.12.2018′ लिंक पर क्लिक करें
-भर्ती के बारे में पढऩा चाहते हैं तो ‘Download Advertisement’ पर क्लिक करें, अगर आवेदन करना चाहते हैं तो ‘Apply Online’ पर क्लिक करें
-आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट पर क्लिक करें
SBI SO 2019 : पात्रता मानदंड
-उपाध्यक्ष : उम्मीदवार के पास B.E/ B.Tech और MBA (Finance)/ CA/ CFA में डिग्री हो। साथ ही दस साल का अनुभव भी हो।
-सहायक उपाध्यक्ष (Sector Specialist) : उम्मीदवार के पास B.E/ B.Tech और MBA (Finance)/ CA/ CFA की डिग्री हो। साथ ही 8 साल का अनुभव हो।
-मैनेजर : उम्मीदवार के पास B.E/ B.Tech और MBA (Finance)/ CA/ CFA में डिग्री हो। साथ ही 5 साल का अनुभव हो।
-उपाध्यक्ष (Digital Marketing) : उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Computer Engineering/BCA/MCA/ Post Graduate/ MBA में स्नातक हो और साथ ही 8 साल का अनुभव हो।
-उपाध्यक्ष (Media Strategy & Operations) : उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Post Graduate in Statistics or MBA (Marketing) हो और साथ ही 8 साल का अनुभव हो।
-वरिष्ठ मैनेजर (Marcom) : उम्मीदवार किसी भी विषय में स्नातक हो और साथ में तीन साल का अनुभव हो।
-वरिष्ठ मैनेजर (Corporate Communications) : 3 साल के अनुभव के साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से MBA/ Post Graduate की डिग्री हो।
-वरिष्ठ मैनेजर (Events and Sponsorships) : 5 साल के अनुभव के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएट हो और साथ में 5 साल का अनुभव हो।
-फैकल्टी, एसबीआईएल, कोलकाता (Executive Education) : मानव संसाधन, Organisational Behaviour, Strategy में पीएचडी और तीन साल का अनुभव
-फैकल्टी, एसबीआईसीबी, हैदराबाद (Marketing) : टॉप भारतीय/अंतरराष्ट्रीय ‘B’ स्कूल से मार्केटिंग/Product Development में एमबीए या मार्केटिंग और संबंधित फील्ड में पीजी डिप्लोमा। साथ में 5 साल का अनुभव
-फैकल्टी, एसबीआईसीआरएम, गुरुग्राम, हरियाणा (Credit/Risk Management/ International Banking) : उम्मीदवार ने टॉप भारतीय/अंतरराष्ट्रीय बिजनेस स्कूल से बैंकिंग और फाइनेंस में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की हो या फिर टॉप भारतीय/अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय/बिजनेस स्कूल से Corporate Credit/ Risk Management/ International Banking में पीएचडी की डिग्री हासिल की हो। साथ ही 5 साल का अनुभव हो।
-विपणन कार्यकारी Marketing Executive), एसबीआईएल कोलकाता : उम्मीदवार ने स्नातक के बाद भारतीय/अंतरराष्ट्रीय B स्कूल से एमबीए या मैनेजमेंट में दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हासिल किया हो। साथ में 5 साल का अनुभव हो।