जॉब्स

SBI SCO Admit Card 2021 Date : एससीओ एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, जानिए एग्जाम डिटेल

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उप प्रबंधक परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रबंधक (विपणन) और उप प्रबंधक (विपणन) के पद के लिए प्रवेश पत्र 03.11.2021 को जारी करने की योजना बनाई है।

Oct 19, 2021 / 04:11 pm

Shaitan Prajapat

SBI SCO Admit Card 2021

SBI SCO Admit Card 2021 Date : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उप प्रबंधक परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रबंधक (विपणन) और उप प्रबंधक (विपणन) के पद के लिए प्रवेश पत्र 03.11.2021 को जारी करने की योजना बनाई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट विजिट ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।

एसबीआई एससीओ परीक्षा तिथि 2021:—
ताजा जानकारी के अनुसार, प्रबंधक (विपणन) और उप प्रबंधक (विपणन) के पद के लिए 15.11.2021 को परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा। परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक हासिल करके प्रत्येक वस्तुनिष्ठ परीक्षा और वर्णनात्मक परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

हिंदी और अंग्रेजी में पूछे जाएंगे सवाल
परीक्षा के बारे में बात करें तो प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों के पास हिंदी या अंग्रेजी (अंग्रेजी ज्ञान परीक्षा को छोड़कर) में सवालों के जवाब देने का विकल्प होगा। प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Police Recruitment 2021: सब इंस्‍पेक्‍टर सहित कई पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

3 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा:—
एसबीआई ने प्रबंधक (विपणन) और उप प्रबंधक (विपणन) के पद के लिए प्रवेश पत्र 3 नवंबर, 2021 को जारी करने की योजना बनाई है। परीक्षा 15.11.2021 को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से या यहां क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Indian Navy Recruitment 2021: नौसेना में नाविक एए एसएसआर के लिए वैकेंसी, वेतन 69,100 तक

ऐसे डाउनलोड करें एसबीआई एससीओ एडमिट कार्ड:—
— सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक साइट पर जाएं।
— होम पेज पर नवीनतम घोषणाएं में एसबीआई एससीओ एडमिट कार्ड 2021 लिंक खोजें।
— इसके बाद उस पर क्लिक करें और विवरण दर्ज करें।
— एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
— भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें

CTET 2021 : CBSE के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, पहली बार ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम

 

Hindi News / Education News / Jobs / SBI SCO Admit Card 2021 Date : एससीओ एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, जानिए एग्जाम डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.