जॉब्स

SBI Recruitment: बिना लिखित परीक्षा एसबीआई में नौकरी पाने का मौका, आज है अंतिम तारीख

SBI Recruitment Last Date Today: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली थी। आज इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है। यहां देखें-

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 07:45 am

Shambhavi Shivani

SBI Recruitment Last Date Today: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी कि 23 जनवरी 2025 है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट recruitment.bank.sbi पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

पदों का विवरण 

एसबीआई की इस भर्ती के माध्यम से कुल 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्तियां ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद पर निकाली गई हैं। आवेदन 3 जनवरी 2025 से किए जा रहे हैं। 


शैक्षणिक योग्यता 

एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 22 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
यह भी पढ़ें

खत्म हुई पहले शिफ्ट की JEE Main परीक्षा, यहां देखें कैसा रहा पेपर

सैलरी और आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को सैलरी के रूप में 64,820-93,960 प्रति महीने दिए जाएंगे। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क की राशि 750 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। 
यह भी पढ़ें

PM नेहरू, मोदी… कौन है सबसे पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री | Most Educated Prime Minister Of India

कैसे होगा चयन? (SBI Recruitment Selection Process) 

एसबीआई की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। इंटरव्यू से पहले कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन? (SBI Recruitment How To Apply) 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

होमपेज पर आवेदन वाले लिंक पर क्लिक करें 

रजिस्ट्रेशन करके फीस भरें 

अंत में सबमिट करें और फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें 

Hindi News / Education News / Jobs / SBI Recruitment: बिना लिखित परीक्षा एसबीआई में नौकरी पाने का मौका, आज है अंतिम तारीख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.