एग्जाम से संबंधित आवश्यक जानकारीः- PO पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की तिथिः 21 अप्रैल, 2018 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआतः 21 अप्रैल, 2018
एप्लिकेशन अप्लाई करने की अंतिम डेटः 13 मई, 2018
एप्लिकेशन अप्लाई करने की अंतिम डेटः 13 मई, 2018
ऑनलाइन फीस जमा करवाने की तारीखः 21 अप्रैल से 12 मई, 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीखः 18 जून, 2018 प्री एग्जाम की तारीखः 1 जुलाई, 7 जुलाई और 8 जुलाई
मैन एग्जाम की तारीखः 4 अगस्त, 2018
मैन एग्जाम की रिजल्ट की तारीखः 20 अगस्त, 2018 शैक्षणिक योग्यताः इस एग्जाम के लिए अप्लार्इ करने वाला अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो। इसके अलावा यदि कोर्इ स्टूडेंट फाइनल र्इयर में है तो वह भी इस एग्जाम के लिए अप्लार्इ कर सकता है। लेकिन यदि उसका इंटरव्यू काॅल के लिए नंबर आता है तो उसके पास 31.08.2018 से पहले स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
मैन एग्जाम की रिजल्ट की तारीखः 20 अगस्त, 2018 शैक्षणिक योग्यताः इस एग्जाम के लिए अप्लार्इ करने वाला अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो। इसके अलावा यदि कोर्इ स्टूडेंट फाइनल र्इयर में है तो वह भी इस एग्जाम के लिए अप्लार्इ कर सकता है। लेकिन यदि उसका इंटरव्यू काॅल के लिए नंबर आता है तो उसके पास 31.08.2018 से पहले स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमाः सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष है। अनुसूचित जाति आैर अनुसूचित जनजाति का अायु सीमा में 5 वर्ष आैर आेबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। ये होगा एग्जाम पैटर्नः बात करें एग्जाम पैटर्न की तो इसका प्री एग्जाम 100 अंक का होगा। जिसमें 30 अंक English Language के , 35 अंक Quantitative Aptitude के आैर 35 अंक Reasoning Ability के होंगे। तीनो पेपर के लिए 20-20 मिनट का समय दिया जाएगा यानि पूरे पेपर के लिए आपको एक घंटे का समय मिलेगा। वहीं इसका मैन एग्जाम 200 marks का होगा। इसके अलावा 50 नंबर का Descriptive Test होगा। मैन एग्जाॅम का पेपर 3 घंटे का होगा। इसमे चार तरह के पेपर हाेंगे। पहला Reasoning & Computer Aptitude 45 अंक का, दूसरा Data Analysis & Interpretation 35 अंक का, तीसरा General/Economy/Banking Awareness 40 अंक आैर चाैथा पेपर English Language 35 अंक का होगा। टाइमिंग की बात करें तो पहले पेपर के लिए 60 मिनट, दूसरे के लिए 45 मिनट, तीसरे के लिए 35 मिनट आैर चौथे के लिए 40 मिनट का समय दिया जाएगा।