जॉब्स

SBI Clerk Pre Exam Result जारी, मेंस एग्जाम 5 अगस्त को, एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

SBI Clerk Pre Exam Result 2018 जारी कर दिए गए हैं

Jul 24, 2018 / 12:20 pm

Anil Kumar

SBI Clerk Pre Exam Result जारी, मेंस एग्जाम 5 अगस्त को, एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

SBI Clerk Pre Exam Result 2018 जारी कर दिए गए हैं। एसबीआई की इस भर्ती परीक्षा क्लर्क के 9366 पदों के लिए आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देने वाली उम्मीदवार अपना रिजल्ट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं। एसबीआई जूनियर असोसिएट (जेए) क्लर्क प्री परीक्षा का आयोजन 23, 24 और 30 जून को आयोजित की गई थी। अब SBI Prelims Exam में पास होने वाले उम्मीदवारों को SBI Clerk Mains Exam के लिए बुलाया जाएगा।

 

इस सप्ताह इन 10 विभागों में हैं लगभग 70000 पदों की भर्तियां, जल्द करें आवेदन


SBI Clerk Mains Exam 5 अगस्त को
SBI Clerk Mains Exam इस बार 5 अगस्त 2018 को आयोजित की जा रही है। Sbi mains admit card इसी सप्ताह के अंत तक जारी किए जा सकते हैं। एसबीआई मेन्स एग्जाम 2018 में 4 सेक्शन के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह एग्जाम 200 नंबरों का होगा। जनरल एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस सेक्शन से 50 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे। जनरल इंग्लिश से 40 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा आखिरी सेक्शन रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 60 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे।

 

 

कृषि विज्ञान केंद्र में निकली स्टेनोग्राफर समेत कई पदों की भर्ती, यहां से करें आवेदन


SBI clerk prelims Exam result ऐसे करें चेक
— यह परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
— इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर SBI Careers के बटन पर क्लिक करें।
— इसके बाद नया टैब ओपन होगा जहां पर SBI Junior Associates recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद SBI Junior Associates results link – “Preliminary Exam Results (New)” के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ऑउट भी ले लेवें।

Hindi News / Education News / Jobs / SBI Clerk Pre Exam Result जारी, मेंस एग्जाम 5 अगस्त को, एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.