scriptSBI Bharti 2024: एसबीआई की इस भर्ती के लिए अब 14 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल्स | SBI Bharti 2024 For 1511 post, apply before 14 october, Salary will be 93,960 | Patrika News
जॉब्स

SBI Bharti 2024: एसबीआई की इस भर्ती के लिए अब 14 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

SBI Bharti 2024: एसबीआई ने डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। यहां देखें डिटेल्स-

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 05:13 pm

Shambhavi Shivani

SBI Bharti
SBI Bharti 2024: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करने का मौका कहीं हाथ से न निकल जाए। एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों पर कुछ दिनों पहले बंपर भर्ती (Bumper Vacancy) निकाली थी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

1511 पदों पर होगी भर्ती (SBI Bharti For 1511 Post) 

SBI की इस भर्ती के जरिए डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों को भरा जाएगा। SBI ने कुल 1511 रिक्त पदों की घोषणा की है। आवेदन करने के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। 
यह भी पढ़ें
 

12वीं के बाद बिना BEd के बनें शिक्षक, बस करना होगा ये काम

पदों का विवरण

  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डिलीवरी के 187 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) इंफ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशन के 412 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) नेटवर्किंग ऑपरेशन के 80 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) आईटी आर्किटेक्ट के 27 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) सूचना सुरक्षा के 7 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के 784 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के 14 पद
यह भी पढ़ें
 

बचपन में बेचनी पड़ीं चूड़ियां, पोलियो और गरीबी भी नहीं तोड़ पाई हौसला, जानिए इस IAS की कहानी

कब जारी हुआ नोटिफिकेशन (SBI Job Notification 2024) 

इस भर्ती के लिए अधिसूचना 13 सितंबर को जारी की गई थी। वहीं आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 14 सितंबर को हुई। आवेदन करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है। 

यहां देखें अन्य डिटेल्स (SBI Bharti 2024 Details)


इस पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास बीटेक, बीई या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इसके अलावा एमटेक, एमएससी डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता के अलावा पद के अनुसार 2 से 4 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। वहीं अलग-अलग पदों के लिए उम्र सीमा अलग है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। कैंडिडेट्स का चयन शॉर्टलिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। अप्लाई करने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैंडिडेट को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। चयन होने पर 48,480 से 93,960 रुपये प्रति महीने की सैलरी होगी। 

Hindi News / Education News / Jobs / SBI Bharti 2024: एसबीआई की इस भर्ती के लिए अब 14 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो