परीक्षा स्थगित होने के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि कोरोना काल व ईडब्ल्यूएस आरक्षण की वजह से यह परीक्षा जून महीने में आयोजित नहीं की जा सकेगी। वर्तमान में सरकार पूरी तरह से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रयास कर रही है। REET 2021 Exam का आयोजन तभी हो पाएगा जब कोरोना संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण की स्थिति आ जाएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) द्वारा परीक्षा आयोजन को लेकर जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर रीट भर्ती परीक्षा स्थगित करने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
सहकारी प्रशिक्षण संस्थान में फैकल्टी के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को दूसरी बाद स्थगित किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार रीट परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल, 2021 को किया जाना था। कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित किए जाने के साथ ही रीट भर्ती परीक्षा को भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया था।
एलडीसी और एमटीएस सहित अन्य पदों के लिए निकली वैकेंसी, आवेदन जल्द होंगे शुरू
सरकार ने राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31000 पदों पर भर्ती के लिए REET 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया था। प्रदेश में यह परीक्षा 2 वर्ष बाद आयोजित की जाएगी। आवेदन कर चुके उम्मीदवार अब राजस्थान सरकार से मांग कर रहे हैं कि पदों की संख्या को बढ़ाकर 50 हजार किया जाए। इसके लिए युवाओं ने सोशल मीडिया पर मुहीम भी चला दी है।
Web Title: Sarkari Result: Once again REET 2021 Exam Postponed