इस भर्ती के तहत प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है जिसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ली जा सकती है।
पढ़ें।—Goa GPSC recruitment: लेक्चरर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर आदि की निकली बम्पर भर्ती
पढ़ें।—Govt Jobs: सरकारी बैंक में निकली बम्पर भर्ती
सहायक अभियंता (ट्रेनी) ई. और एम. 28 56,100-1,77,500 रुपये प्रति माह 21 से 40 वर्ष
सहायक अभियंता (ट्रेनी) जानपद 13 56,100-1,77,500 रुपये प्रति माह 21 से 40 वर्ष
खाता अधिकारी (ट्रेनी) 04 56,100-1,77,500 रुपये प्रति माह 21 से 40 वर्ष
सहायक समीक्षा अधिकारी 10 36,800- 1,65,00 रुपये प्रति माह 21 से 40 वर्ष
स्टाफ नर्स 18 36,800-1,65,00 रुपये प्रति माह 18 से 21 वर्ष
फार्मासिस्ट 17 29,800-94,300 रुपये प्रति माह 18 से 21 वर्ष
टेक्नीशियन ग्रेड II 263 27,200-86,100 रुपये प्रति माह 18 से 21 वर्ष
आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनताजित के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये चुकाने होंगे।
ऐसे होगा चयन चयन के लिए उम्मीदवारों को कम्प्यूटर टेस्ट देना होगा। इसके तहत उम्मीदवारों को कम्प्यूटर पर परीक्षा देनी होगी जिसके लिए उन्हें 3 घंटे का समय मिलेगा।