3557 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती तमिलनाडु बेसिक सर्विस के लिए विशेष नियमों के वर्ग-IV के तहत होगी। उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर होगा। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन https://www.mhc.tn.gov.in के माध्यम से भेज सकते हैं। किसी भी अन्य मोड में भेेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Police constable DV 2021: पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी, यहां से करें चेक
महत्वपूर्ण तिथियां: अधिसूचना जारी करने की तारीख: 18 अप्रैल 2021। पंजीकरण की अंतिम तिथि, पंजीकरण शुल्क का भुगतान, ऑनलाइन आवेदन जमा करने और परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए: 6 जून 2021। Madras High Court Recruitment 2021 कार्यालय सहायक – 1911 चौकीदार – 496 रात्रि पहरेदार – 185 रात्रि का चौकीदार सह मसालची – 108 मेहतर – 189 मसालची – 485
स्वच्छता कार्यकर्ता – 110 है गार्डनर – 02 नकलची अटेंडर – 03 वाटरमैन एंड वॉटरवूमन – 01 कार्यालय सह पूर्णकालिक चौकीदार – 01 चौकीदार सह मसालची 15 स्वीपर कम क्लीनर – 01
मेहतर / स्वीपर – 07
यह भी पढ़ें
Sports Authority of India Recruitment 2021: कोच के सैकड़ों पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई
शैक्षिक योग्यता उम्मीदवार 8 वींपास होना चाहिए और साइकिल की सवारी करने में सक्षम होना चाहिए। उसे तमिल भाषा पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा अधिकतम 30 साल, एमबीसी, डीसी/बीसीएम/बीसी के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष और एससी/एसटी और विधवा के लिए 18 से 35 वर्ष है। यह भी पढ़ें
PNB Sweeper Recruitment 2021: पंजाब नेशनल बैंक में स्वीपर के पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, आज ही करें अप्लाई
कैसें करें आवेदन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mhc.tn.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद तमिलनाडु में अधीनस्थ न्यायालयों में विभिन्न पदों के लिए पंजीकरण, लॉगिन और आवेदन ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करें। अधीनस्थ न्यायालयों में विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना कॉलम के तहत आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें, पर क्लिक करें। उस न्यायिक जिले का चयन करें जहां के लिए आप खुद को पंजीकृत कराना चाहते हैं। लॉगिन करने के बाद जरूरी जानकारी और दस्तावेज भी अपलोड करें। साथ ही प्रिंट की एक कॉपी अपने पास रख लें। यह भी पढ़ें