पदों का विवरण पदों के नाम पदों की संख्या
माली 100
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 292
पटवारी 44
स्टेनोग्राफर ग्रुप डी 100
सर्वेयर 11
अनुभाग अधिकारी (उद्यान) 48
योजना सहायक 01
वास्तुकला अधिकारी 08
सहायक लेखाकार अधिकारी 11
सहायक निदेशक (योजना) 5
सहायक निदेशक (सिस्टम) 2
उप निदेशक (योजना) 5
उप निदेशक (सिस्टम) 2
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत डीडीए माली से लेकर सहायक निदेशक, सहायक लेखाकार अधिकारी, वास्तुकला अधिकारी, समेत कई पदों पर सलेक्शन करेगा। इसके लिए 20 मई तक आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के लोगों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
योग्यता की बात करें तो सभी पदों के लिए डीडीए ने अलग-अलग योग्यता तय की गई है जिसकी जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर देखा जा सकता है।
भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।