जरूरी योग्यता
उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित विशेषज्ञता में एमएससी, एमडी, डीएनबी, एमएस, एमसीएच, एमडीएस, डीएम या पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। चयन के दौरान अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जा सकती है।
परीक्षा पैटर्न व अन्य जानकारी
आयु सीमा
अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 31 दिसंबर 2019 के आधार पर की जाएगी। परीक्षार्थी ध्यान दें कि एससी, एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए दस वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है। आरक्षण के अन्य नियम केंद्र सरकार की तर्ज पर होंगे।
परीक्षा शुल्क
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए, एससी/एसटी आवेदकों को 800 रुपए चुकाने होंगे। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट प्राप्त होगी। चालान या डिमांड ड्राफ्ट किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होंगे।
कैसे करें आवेदन
www.aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर आवेदन करें। लॉगइन करके एजूकेशनल डिटेल्स भरें तथा आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर पेमेंट करें। फोटो व सिग्नेचर अपलोड करते समय साइज का ध्यान रखें।