नोटिफिकेशन के अनुसार एम्स रायपुर ने भारत के नागरिकों से यह आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्रता मानदंड, आनलाइन आवेदन प्रक्रिया, नियम और नियम और शर्ते, अधिसूचनाएं, शुद्धि पत्र, परिशिष्ट आदि केवल वेबसाइट AIIMSRAIPUR.EDU.IN पर प्रकाशित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपडेट जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
169 पदों पर भर्ती
इससे पहले एम्स रायपुर ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सीनियर रेजिडेंट के 169 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। एम्स रायपुर की वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर अधिक जानकारी देखी जा सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। इस भर्ती में आवेदन के साथ 1000 रुपए का शुल्ख भरना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी/एमएस/डीएनबी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होना चाहिए। आयु की अधिकतम सीमा 45 रखी गई है। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को नियमानुसार छूट दी जाएगी। चयन के बाद इस पद पर 67,700 वेतन दिया जाएगा।
एम्स जोधपुर में भी निकली 262 पदों पर भर्ती
राजस्थान के जोधपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह सभी पद गैर संकाय (Non Faculty Recruitment) पदों के हैं। एम्स प्रशासन ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया है। इन सभी पदों के लिए जोधपुर एम्स की वेबसाइट (www.aiimsjodhpur.edu.in/) के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जोधपुर एम्स ने 262 पदों पर भर्ती निकाली है। यह सभी ग्रुप बी और ग्रुप सी के पद हैं। एम्स प्रशासन के उपनिदेशक मनुमनीष गुप्ता की ओर से इन पदों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है।