Eastern Coal Limited Recruitment : पदों का विवरण सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट E4/मेडिकल स्पेशलिस्ट E3 ग्रेड के लिए 22 पद। सीनियर मेडिकल ऑफिसर E3 ग्रेड के लिए 51 पद। सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल ई-3 ग्रेड के लिए 2 पद।
इसे भी पढ़ेंं : Sarkari Naukri 2021 : साउथ सेंट्रल रेलवे नांदेड़ में सीएमपी, एनएस और एचकेए के लिए निकली भर्ती, यहां से डिटेल्स करें डाउनलोड शैक्षिक योग्यता Eastern Coal Limited Recruitment 2021 : सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट/मेडिकल स्पेशलिस्ट के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से MBBS और पीजी की डिग्री। न्यूनतम 3 साल का अुभवव।
सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/ कॉलेज से एमबीबीएस का डिग्री होना जरूरी। सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/ कॉलेज से बीडीएस और 1 साल का अनुभव।
इसे भी पढ़ेंं : UPRVUNL Answer Key 2021 : यूपीआरवीयूएनएल ने विभिन्न पदों के भर्ती की आंसर की जारी की, ऐसे करें डाउनलोड ऐसे करें आवेदन योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट के माध्यम से जीएम (P/ EE), ECL, सेंचुरीया, डाकघर डिशगढ़, जिला पशिम बर्दवान पश्चिम के नाम से भेज सकते हैं। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 शाम पांच बजे हैं। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवार विज्ञापन के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजों की सत्यापित दो प्रति भी अपने साथ लाएं।
इसे भी पढ़ेंं : Sarkari Naukri 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई Web Title : Sarkari Naukri 2021 : Eastern Coal Limited Recruitment