15 मई तक कर सकते हैं आवेदन इससे पहले एक बार इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख में बदलाव हो चुका है। दरअसल, इस वैकेंसी के लिए सबसे पहले 27 मार्च की तारीख को आखिरी बार आवेदन किया जा सकता था। लॉकडाउन के कारण इसे बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दिया गया। हालांकि अब उसमें एक बार फिर बदलाव करते हुए आवेदन की नई आखिरी तारीख 15 मई निर्धारित की गई है।
इस लिंक पर मिलेगी पूरी जानकारी इस भर्ती के लिए 20 मई तक फीस जमा की जा सकती है। मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकरिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जानिए, कितनी हो उम्र सीमा भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 वर्ष से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, अनुभव और सामाजिक-आर्थिक अहर्ताओं के आधार पर किया जाएगा।
10वीं पास होना अनिवार्य इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे युवाओं के लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग पात्रताएं निर्धारित की गई हैं. हालांकि, आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है।