आयु सीमा और आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है। ईस्टर्न रेलवे रीजन कोलकाता में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए सामान्य यानी जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देनी होगी जबकि महिलाओं और SC/ST के उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करके आवेदन कर सकते हैं।
15 फरवरी से शुरू आवेदन
West Central Railway 2020: पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने ट्रेड अप्रेंटिस के तहत इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वायरमैन समेत 570 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इन पदों पर 15 फरवरी 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया है। 10वीं पास अभ्यर्थी भी इन पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है।
कब तक कर सकेंगे आवेदन?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 साल निर्धारित की गई है। वहीं 100 रुपये आवेदन शुल्क तय है. बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 15 फरवरी 2020 से 15 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संबंधित नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।