scriptSarkari Naukri 2020: अगर आप हैं 10वीं पास तो जल्द करें घर बैठे अप्‍लाई, 60 हजार मिलेगी सैलरी | Sarkari Naukri 2020: Govt Jobs for Matric Passed Students | Patrika News
जॉब्स

Sarkari Naukri 2020: अगर आप हैं 10वीं पास तो जल्द करें घर बैठे अप्‍लाई, 60 हजार मिलेगी सैलरी

Highlights
-सूरत नगर निगम (एसएमसी) (Surat Municipal Corporation Recruitment 2020) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं
-नर्स, वार्डबॉय और आया के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं
– उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि और समय पर इंटरव्यू (Sarkari Naukri 2020) में उपस्थित होना आवश्यक है

Apr 21, 2020 / 04:12 pm

Ruchi Sharma

Govt Jobs 2020

10 वीं पास हैं तो Sarkari Naukri के लिए घर बैठे कीजिए अप्‍लाई, 60 हजार मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली. Surat Municipal Corporation Recruitment 2020 : अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2020) पाने की इच्छी रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। सूरत नगर निगम (एसएमसी) (Surat Municipal Corporation Recruitment 2020) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। नर्स, वार्डबॉय और आया के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि और समय पर इंटरव्यू (Sarkari Naukri 2020) में उपस्थित होना आवश्यक है। ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2020 यानी गुरुवार को है।
इन पदों पर इतनी भर्तियां

मेडिकल ऑफिसर (MO) – 31 पद
नर्स – 176 पद
वार्डबॉय – 27 पद
आया- 28 पद

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी


चिकित्सा अधिकारी – रु. 60,000 प्रति माह
स्टाफ नर्स – रु. 13,000 प्रति माह
वार्ड बॉय – रु. 7,500 प्रति माह
आया – रु. 7,500 प्रति माह

शैक्षणिक योग्यता-

चिकित्सा अधिकारी (एमओ) – एमबीबीएस की डिग्री
नर्स – उम्मीदवारों के पास नर्सिंग में जनरल नर्सिंग डिप्लोमा या बी.एससी होना चाहिए।
वार्डबॉय – 10वीं कक्षा पास और 3 साल का अनुभव।
आया- 10वीं पास और अनुभव दोनों बोना जरूरी है।
अधिक जानकारी के लिए यहां करें Click – https://www.suratmunicipal.gov.in/Content/Documents/Jobs/20042020.pdf

Hindi News / Education News / Jobs / Sarkari Naukri 2020: अगर आप हैं 10वीं पास तो जल्द करें घर बैठे अप्‍लाई, 60 हजार मिलेगी सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो