1 जून तक का है समय KPSC Junior Assistant Recruitment 2020 की भर्ती के तहत जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवार चुने जाएंगे। इस भर्ती के लिए पहले 9 अप्रैल आखिरी तारीख तय की गई थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया और अब इसे 1 जून 2020 कर दिया गया है।
जानिए किन पदों के लिए निकला आवेदन – जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट (RPC) – 1080 पद – जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट (HK) – 199 पद जानिए कितनी होगी सैलरी KPSC Junior Assistant Recruitment 2020 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चुने गए उमम्मीदवारों का पे-स्केल 21400 से 42000 रुपये प्रति माह होगा।
होनी चाहिए ये डिग्री इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के सर्टिफिकेट के अलावा ITI में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इस वैकेंसी के लिए 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन मूल्य समान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 635 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 335 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एक्स सर्विसमैन वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 85 रुपये आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन मुफ्त