जॉब्स

दिल्ली सरकार ने 12 डीयू कॉलेजों के कर्मचारियों के लिए वेतन जारी किया

दिल्ली सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध 12 कॉलेजों के कर्मचारियों के लिए सहायता अनुदान (grant-in-aid) के रूप में 18 करोड़ 75 लाख रुपए जारी किए हैं। यह सहायता अनुदान गुरुवार को जारी किया गया था। सरकार ने हालांकि कहा है कि यह राशि वेतन देने के लिए जारी की गई है। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कहा कि जारी किया गया अनुदान ‘अपर्याप्त’ है।

May 09, 2020 / 06:35 pm

जमील खान

निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए 30 करोड़ रुपए दान करेंगे सरकारी शिक्षक

दिल्ली सरकार (Delhi government) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) (DU) से संबद्ध 12 कॉलेजों के कर्मचारियों के लिए सहायता अनुदान (grant-in-aid) के रूप में 18 करोड़ 75 लाख रुपए जारी किए हैं। यह सहायता अनुदान गुरुवार को जारी किया गया था। सरकार ने हालांकि कहा है कि यह राशि वेतन देने के लिए जारी की गई है। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (Delhi University Teachers’ Association) (DUTA) ने कहा कि जारी किया गया अनुदान ‘अपर्याप्त’ है। DUTA ने कहा कि वह मामले को शांत नहीं होने देगा। इस बीच, जैसे ही कॉलेजों को यह अनुदान मिले, उन्हें जल्द से जल्द उपयोग में लेकर वेतन का वितरण किया जाना चाहिए।

वहीं, दिल्ली सरकार और दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच कॉलेजों में शासकीय निकायों के गठन को गतिरोध बना हुआ है। डीयू प्रशासन चाहता है कि सरकार इन निकायों का पूरी तरह से या आंशिक रूप से वित्त पोषित करे। सरकार ने कहा था कि वह बिना गवर्निंग बॉडी वाले कॉलेजों को फंड जारी नहीं करेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने DUTA ने दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित कॉलेजों के कर्मचारियों को वेतन न देने के विरोध में एक दिवसीय भूख हड़ताल का आह्वान किया था।

Hindi News / Education News / Jobs / दिल्ली सरकार ने 12 डीयू कॉलेजों के कर्मचारियों के लिए वेतन जारी किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.