scriptसैनिक स्कूल में निकली TGT पदों की भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई | Sainik School Recruitment 2019 : Apply for TGT post till Apr 13 | Patrika News
जॉब्स

सैनिक स्कूल में निकली TGT पदों की भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई

नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को 13 अप्रेल, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई करना होगा।

Mar 25, 2019 / 01:59 pm

जमील खान

Sainik School Recruitment 2019

Sainik School Recruitment 2019

Sainik School Recruitment 2019 : सैनिक स्कूल (Sainik School) घोराखाल, नैनिताल ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर टीजीटी (ञ्जत्रञ्ज) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रोजगार अखबार (Employment Newspaper) में छपे नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को 13 अप्रेल, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई करना होगा।

Sainik School Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-TGT (Science) : 1 पद

Sainik School Recruitment 2019 : जरूरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 13 अप्रेल, 2019

Sainik School Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
जो उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास संबंधित विषय में स्नातक डिग्री (Graduate Degree) होनी चाहिए और साथ में ष्टञ्जश्वञ्ज योग्य होने चाहिएं।

Sainik School Recruitment 2019 : उम्र सीमा
-इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

Sainik School Recruitment 2019 : वेतनमान
-Level -7 Rs. 44900-142400 (Pre-Revised -PB-2, Rs. 9300-34800+4600 Grade Pay) क्कड्ड4)

Sainik School Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार संबंधित दस्तावेज के साथ अपने आवेदन इस पते पर भेज सकते हैं :
Principal, Sainik School Ghorakhal, PO- Ghorakhal, Distt-Nainital (Uttarakhand) Pin-263156

Sainik School Recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
-उम्मीदवारों से ञ्जत्रञ्ज क्कशह्यह्ल के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए लिए जाएंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / सैनिक स्कूल में निकली TGT पदों की भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो