स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( Sail ) में रिक्त पदों का विवरणः रेजिडेंस हाउस आॅफिसर – 01 पद
वेतनमान – 25000 रूपए प्रतिमाह।
आयु सीमा – 30 साल
रजिस्ट्रार व सीनियर रजिस्ट्रार – 07 पद
वेमनमान – 36,000 रूपए प्रतिमाह, 42,000 रूपए प्रतिमाह।
आयु सीमा – 35 साल
वेतनमान – 25000 रूपए प्रतिमाह।
आयु सीमा – 30 साल
रजिस्ट्रार व सीनियर रजिस्ट्रार – 07 पद
वेमनमान – 36,000 रूपए प्रतिमाह, 42,000 रूपए प्रतिमाह।
आयु सीमा – 35 साल
शैक्षणिक योग्यताः
रेजिडेंस हाउस आॅफिसर – बीडीएस / एमबीबीएस (डीसीआई / एमसीआई मान्यता प्राप्त)।
रजिस्ट्रार – 2 साल के पूर्णकालिक डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस।
सीनियर रजिस्ट्रार – पीजी डिग्री (एमसीआई मान्यता प्राप्त) / डीएनबी के साथ एमबीबीएस।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( Sail ) में नरेजिडेंस हाउस आॅफिसर, रजिस्ट्रार व सीनियर रजिस्ट्रारके रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रियाः इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 05 सितम्बर 2018 को आयाेजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
वाॅक इन इंटरव्यू का स्थान: New Conference Hall, Ispat General Hospital, Sector-19, Rourkela 769005. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( Sail ) में रेजिडेंस हाउस आॅफिसर, रजिस्ट्रार व सीनियर रजिस्ट्रार के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथिः
इंटरव्यू की तिथि:05 सितम्बर 2018 Sail Resident house officer recruitment notification 2018: Sail Registrars recruitment 2018: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( Sail ) में रेजिडेंस हाउस आॅफिसर, रजिस्ट्रार व सीनियर रजिस्ट्रार के 08 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां पर क्लिक करें।
परिचयः भारतीय इस्पात प्राधिकरण ( स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड ( Sail )) भारत की सर्वाधिक इस्पात उत्पादन करने वाली कम्पनी है। यह पूर्णतः एकीकृत लोहे और इस्पात का सामान तैयार करती है। कम्पनी में घरेलू निर्माण, इंजीनियरी, बिजली, रेलवे, मोटरगाड़ी और सुरक्षा उद्योगों तथा निर्यात बाजार में बिक्री के लिए मूल तथा विशेष, दोनों तरह के इस्पात तैयार किए जाते हैं। यह भारत सरकार की पूर्ण-स्वामित्व प्राधिकरण है।