स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 आॅनलाइन फॉर्म में संशोधन का नोटिफिकेशन यहां देखें—
http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/PressNote_Stenographer_EditingDate_371.pdf
स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/FullAdvt_Stenographer2018_2957_04072018.pdf
RSMSSB Stenographer Vacancy 2018 Posts/कुल पद
विभाग का नाम— शासन सचिवालय
कुल पद— 70
विभाग का नाम— राजस्थान लोक सेवा आयोग
कुल पद— 5
विभाग का नाम—
राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय
कुल पद— 1010
अब बीएड पास भी लग सकेंगे प्राइमरी स्कूल टीचर की नौकरी, एनसीटीई ने बदला नियम
स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 आवेदन शुल्क-
सामान्य/क्रिमिलियर श्रेणी के ओबीसी उम्मीदवार— 450 रूपए
नॉन क्रिमिलियर श्रेणी के ओबीसी उम्मीदवार— 350 रूपए
विशेष योग्यजन व एससी/एसटी— 250 रूपए
2.50 लाख से कम आय वाले उम्मीदवार— 250 रूपए
शैक्षणिक योग्यता
कम से कम 12वीं पास के साथ आरएससीआईटी और देवनागरी लिपी में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
वेतनमान—
एल—10, (3600 ग्रेड पे) 9300 से 34800 पे—बैंड
आयु सीमा—
कम से कम 18 और अधिकतम 40 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि—
02.09.2018
परीक्षा की दिनांक—
सितंबर या अक्टूबर 2018
स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा पेपर—
राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके प्रथम चरण में लिखित पेपर तथा दूसरे चरण में आशुलिपिक परीक्षण व कंप्यूटर, टंकण का परीक्षण होगा। प्रथम चरण का पेपर 200 अंक तथा दूसरे चरण का पेपर भी 200 अंकों का होगा।